केमिस्ट ऐसोसिएशन व महासंध ने कोरोना के बचाव बताये एवं मास्क वितरित किये
अजमेर/ अजमेर जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के तत्वावधान में शनिवार को दोपहर में लोढा मार्केट के बाहर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताये गये एवं हाथ मिलाने की बजाय अभिवादन के पोस्टरो का जनजाग्रति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अजमेर जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी ने बताया कि वायरस से बचाव का सबसे बडा उपाय हाथ मिलाने की बजाय अभिवादन है और अपने हाथों को सेनीटाईज किया जाये।
श्रीअजमेर व्यापारिक महासंध के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर लोगो में मास्क भी बांटे गये। इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा,महासचिव रमेश लालवानी,राजेन्द्र मूरजानी,तरूण मूरजानी,सुश्री अनिता भागचन्दानी,भरत,बनवारी लाल, सुरेश तम्बोली,सागर मीणा,पवन जैन,श्रीचन्द रामानी,गोविन्द लालवानी,बबली सरदार,दिनेश, ब्रिजेश गोयल सहित अन्य सम्मलित थे।