Bigg Boss 13: इस बार भी फिनाले एपिसोड में लाइव वोटिंग कराएंगे सलमान खान?

Bigg Boss 13: सभी फैन्स अपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट करते हैं और वोट पर्सेंटेज टीवी के स्क्रीन पर लाइव नजर आता है. इसके जरिए एक तरफ कंटेस्टेंट को ये साफ हो जाता है कि वाकई उसके वोट्स कम हैं और दूसरी तरफ फैन्स को भी साफ फैसले दिखा दिए जाते हैं.